Beautiful Mother Quotes in Hindi
माँ सबसे महान शिक्षक है !!
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है !!

माँ का दिल वो बड़ा दरिया है !!
जिसमें दया और क्षमा भरी है !!

एक बात हमेशा याद रखना !!
मंदिर बनाना, मस्जिद बनाना, अनाथ आश्रम बनाना !!
अस्पताल बनाना, गुरुद्वारा बनाना, चर्च बनाना !!
स्कूल बनाना पर कभी वृद्धा आश्रम मत बनाना !!
अपने माता पिता को हमेशा दिल से लगाकर रखना !!
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी !!
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं !!
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं !!

जिस घर में माँ होती है !!
वहां सब कुछ खुशहाल रहता है !!

151+ Best Hindi Suvichar | मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें
गिन लेती है दिन !!
बगैर मेरे गुजारें हैं कितने !!
भला कैसे कह दूं कि !!
माँ अनपढ़ है मेरी !!

दुनिया की कोई दौलत माँ के !!
दूध का कर्ज नहीं उतार सकती !!

माँ की कोमल गोद ही !!
दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है !!

बच्चे ही माँ के हृदय रूपी बगीचे से फूल होते हैं !!

माँ कठोर मेहनत करती है !!
खुद महान बनने के लिए नहीं !!
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi for love
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है !!

बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं !!

वह माँ ही है जिसके रहते !!
जिंदगी में कोई गम नहीं होता !!
दुनिया साथ दे या ना दे पर !!
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !!

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं !!
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं !!
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं !!
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं !!

दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन !!
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है !!

बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक !!
मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा !!
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना !!

145+ Best Alone Quotes In Hindi | Free Download For whatsapp status
ये लाखों रूपए मिट्टी हैं !!
उस एक रुपये के सामने !!
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी !!

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही !!
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी !!

माँ और क्षमा दोनों एक हैं !!
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं !!

मैं करता रहा सैर !!
जन्नत में रात भर !!
सुबह उठकर देखा !!
तो सर माँ के क़दमों में था !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi for Best status
इस संसार में सिर्फ एक मां ही है जो उस चट्टान की तरह होती है !!
जो अपने संतान पर आने वाले हर मुश्किल से पहले उस से टकराती है !!

जीवन पर मुश्किलें आने पर भी सफर आसानी से कटता है !!
यह मेरी मां की दुआओं का ही असर है कि जीवन आसानी से कटता है !!

नाम कई सारे हैं पर उन सब का मतलब एक ही होता है !!
कोई राम कहकर बुलाता है,तो कोई अल्लाह तो कोई मां कहकर बुलाता है !!

इस पूरी दुनिया की सारी दौलत सिर्फ मिट्टी है उस एक रुपए के सामने !!
जो हर रोज हमारी मां हमें स्कूल जाने से पहले देती थी !!

हर वो घर जहां मां रहती है !!
उस घर की हर खुशियां बरकरार रहती है !!

151+ Best Happy Diwali Quotes in Hindi (2023) | दिवाली कोट्स, स्टेटस और शुभकामनाएं
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन !!
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले !!

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका !!
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है !!

इस पूरे संसार में सिर्फ मां ही एक ऐसी होती है !!
जो किसी भी हाल में जान लेती है कि !!
उसकी बच्चों की आंखें सोने से लाल हुई है कि रोने से !!

इस पूरे संसार में सिर्फ मां बाप ही हैं !!
जो अपने बच्चों से सच्चा प्यार करते हैं !!
और उन्हें सच्चा प्यार दे सकते हैं !!
बाकी पूरा संसार सिर्फ दिखावा ही करता है !!

जरा समय निकालकर अपनी मां को देख कर मुस्कुरा भी लिया करो !!
क्या पता तुम्हारी किस्मत में तीर्थ जाना ही ना लिखा हो !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi for instagram
जब भी मां अपनी दुआएं हमारे नाम करती हैं !!
हमारे रास्ते की ठोकरे भी हमें सलाम करती है !!

मरने से नहीं मां के बिना जीने !!
से डर लगता है !!

हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं !!
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं !!

मां की ममता के सामने फीका यह जहां है !!
मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है !!

मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है !!
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है !!

Online Earning Work from Home – US, UK, Australia, United Kingdom
लुटा दो अपनी पूरी जिंदगी उस मां के कदमों में मेरे दोस्तों !!
क्योंकि सिर्फ यही एक मोहब्बत है जिसमें कभी बेवफाई नहीं मिलती !!

दुनिया क्या सिखाएं कि हमें प्यार करने का तरीका !!
हम तो वह है जिसने अपनी मां के हाथों के एक !!
हाथ से रोटी खाई है और दूसरे हाथ से थप्पड़ !!

मां की ममता के बिना जीवन वीरान हो जाता है !!
हर लम्हा तन्हाई में और राहें सुनसान हो जाती है !!
हर किसी के जीवन में मां का होना जरूरी है क्योंकि !!
मां की दुआओं से ही जीवन आसान हो जाता है !!
अब उस मां की तारीफ में क्या शेर लिखूं !!
मुझे तो खुद शेर उस मा ने बनाया है !!

इस संसार के लिए भले आप एक मां हो पर !!
हमारे परिवार के लिए तो आप ही पूरा संसार हो !!

451+ Best Beautiful Mother Quotes in Hindi
हमारी दुनिया सजाकर !!
खुद को वीरान बना लिया !!
मां कौन सी मिट्टी की बनी है तू !!
खुद को खुद में छुपाकर !!
दुनिया को महान बना दिया !!

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से !!
बासी भी हो गई हैं तो लज़्ज़त वही रही !!
है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है !!
वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है !!

उस रोज कुदरत भी क्या खूब !!
कहर ढ़ाई होगी जब फलक से !!
जमीन का सफर तय कर मेरी मां !!
इस जहां में नूर बन कर आई होगी !!

सदैव समर्पित हो वतन के लिए !!
हर मां को ऐसा रतन चाहिए !!
शहादत पर रोए नहीं गर्व करें !!
बस ऐसा ही उसको ललन चाहिए !!

जब भी घर जाता हूं !!
तो वो मेरी नजर उतार दिया करती है !!
हां वो औरत मेरी मां ही है जो !!
मुझे इतना प्यार दिया करती है !!

समुद्र में उतना पानी नहीं है !!
वायु में उतनी शक्ति नहीं है !!
जितनी मेरी मां के आंचल में ममता है !!

जब जब कागज पर !!
लिखा मैंने मां का नाम !!
कलम अदब से बोल उठी !!
हो गए चारों धाम !!

ममता की छांव में मेरा हर घाव भर गया !!
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !!
लबों पे उसके कभी बद्दुआ !!
नहीं होती बस एक माँ है जो !!
मुझसे ख़फ़ा नहीं होती !!

चीखती है चिल्लाती है रोती है !!
बिलखती है जब मां गुस्सा हो जाती है तो !!
आंखों में आंसू लिए चुपचाप सो जाती है !!

आंख खुले तो चेहरा मेरी मां का हो !!
आंख बंद हो तो सपना मेरी मां का हो !!
मैं मर जाऊं तो कोई गम नहीं लेकिन !!
कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi
लोगों से कह दो हमारी !!
तकदीर से जलना छोड़ दें !!
हम घर से दवा नहीं !!
मां की दुआ लेकर निकलते हैं !!

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ !!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ !!
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार !!
फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ !!

स्याही ख़तम हो गई माँ !!
लिखते लिखते उसके प्यार !!
की दासता इतनी लम्बी थी !!

जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई !!
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई !!

सीधा साधा भोला भाला !!
मैं ही सब से सच्चा हूँ !!
कितना भी हो जाऊं बड़ा !!
माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ !!

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है !!
उम्र भर लेकिन,बस इक औलाद !!
की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है !!

जरा सी बात है लेकिन !!
हवा को कौन समझाए !!
कि मेरी माँ दिए से मेरे !!
लिए काजल बनाती है !!

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे !!
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे !!

आज माँ है तो खुश हूँ !!
सोचता हु कल जब माँ नहीं होगी !!
तो मेरा क्या होगा !!

यकीनन ईश्वर से कम नहीं है मां !!
जनाब लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे !!
उनके एहसान लिखने को !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi for facebook story
इस शहर में भीड़ बहुत है एक तेरे !!
बिना माँ पूरा शहर वीराना लगता है !!

खुद से पहले मुझे खाना खिलाती थी वो माँ थी !!
मेरे कुछ न कहने पर भी सब समझती थी !!

आसान नहीं मां होना दर्द में भी !!
नौ महीने एक जिस्म दो जान होना !!

हर पल तेरी याद आती है माँ !!
तेरे बिना अब मुझे नींद नहीं आती है !!

मैं नींद में था मुझे तेरी याद आई थी !!
मेरे सपनों में भी माँ तूने मुझे लोरी सुनाई थी !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi
जुबान से कुछ बोलने की जरूरत नहीं !!
वह मेरी आंखें पढ़ लिया करती है !!
हां वह मां ही है जो मुझे !!
मुझसे भी ज्यादा समझती है !!

नींद न आने से परेशान मैं था !!
जग वो रही थी वो माँ थी !!
मेरे रूठने से रो वो रही थी !!

भीड़ में सब थे मुझे हारता देख सब चुप थे !!
माँ भीड़ से अलग मुझे पुकार रही थी !!

वो कह रही थी मुझे नींद नहीं आती !!
जब से तू गया है,दिन रात गुजारी नहीं जाती !!

के फ़िक्र न करना माँ मैं आऊंगा !!
और फ़िर से तुझे सताऊंगा !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi for instagram caption
क्या रिश्ता है ठंड माँ को लगती है !!
और स्वेटर मुझे पहना देती है !!

उसके होने से ही मैं अपने आप को पूरा मानता हूँ !!
रब से भी पहले मैं मेरी माँ को जानता हूँ !!

दुनियां में सबसे खास है माँ के हाथ के खाने में अलग ही स्वाद !!
मेरे लिए तो खुदा और भगवान् दोनों का माँ में ही वास है !!

मेरे जीवन की हर एक कहानी और किस्से की नायक है !!
मेरी माँ सिर्फ माँ नहीं मेरे लिए भगवान् के बराबर है !!

भगवान और रब से बढ़ कर है !!
मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है !!

ए खुदा तेरे इस तोहफ़े को जन्नत से !!
भी बढ़ कर दर्जा दूं जो तूने माँ बनाई !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi
मेरे हर एक आहट का एहसास होता है !!
जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर !!
ऊपर वाले की महर होती है !!

माँ खुद नहीं सोई हमें सुलाया !!
हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया !!
हर मुश्किल और परेशानी को गले से लगाया !!
और हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया !!

हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है !!
माँ के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है !!

मेरी हर एक कहानी का किस्सा है !!
मेरी माँ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi
पत्नी से अधिक उत्तम इस पृथ्वी पर एक वस्तु है और वह है माँ !!

बच्चों के होठों में तथा ह्रदय में माँ परमात्मा का नाम होता हैं !!

बालक का भावी भाग्य सदैव माता का कृत्य होता हैं !!

हंसते हंसते जिसने मेरे हर दर्द को सम्भाला है !!
उसी माँ को मैंने कमरे में अकेले रोते पाया हैं !!

चिराग इ फिकर यकीनन बुझा के सोते है !!
मगर नसीब की शमां जला के सोते है !!
वो रोज ख़्वाब में जन्नत को देखते होंगे !!
जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते हैं !!

समस्त प्राणीमात्र में माँ के समान पवित्रतम माँ ही हैं !!

आज मैं जो कुछ भी हूँ !!
अपने माँ के वजह से !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi
परमात्मा प्रत्येक स्थान पर उपस्थित नही रह सकता था !!
और इसलिए उन्होंने माताएं बना दी !!

बाकी तारीफे जहान भर की उसे अब बेमोल लगती है !!
जब से किसी ने कहाँ तू अपनी माँ जैसा हैं !!

तुम जन्नत की बात करते हो !!
मैंने उससे खूबसूरत जहाँ देखा है !!
माँ ने जब भी है मेरे सिर पर हाथ फेरा !!
फिर उससे बढ़कर ना खुदा देखा हैं !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi Wishes
माँ से बढ़कर कोई नहीं जिसका कर्ज़ कभी नहीं अदा किया जा सकता है !!
जिसकी कोई कीमत नहीं है। माँ का साथ घर को स्वर्ग बना देता है !!

माँ किसी अमृत से कम नहीं होती है !!
जो मृत्यु से भी बच्चे के लिए जीवन माँग लेती है !!

माँ के शब्द में इतनी शक्ति होती है !!
कि दुख दर्द में भी सुख और खुशी मिलती है !!

धर्म में भी माँ को ईश्वर का रूप माना गया है !!
माँ की पूजा में ईश्वरीय आशीर्वाद की प्राप्ति होती है !!

माँ सर्वश्रेष्ठ गुरु है जिसकी शिक्षा प्राप्त कर !!
बच्चा जीवन में सफल हो सकता है !!

एक बच्चे की सबसे अच्छी व विश्वास प्रिय मित्र माँ होती है !!

जीवन के कठिन रास्तों में माँ का आशीर्वाद सहायक होता है !!

बच्चा भले कितनी बड़ी से बड़ी गलती करता है !!
लेकिन माँ नाराज़ तो हो सकती है लेकिन क्षमा कर देती है !!

रात दिन खुद जाकर कर अपने बच्चे को सुलाती है !!
ताकि बच्चे को अच्छी नींद आ जाए। खुद आँसू से भले !!
अपनी आँखें नम करती है लेकिन अपने बच्चे पर एक !!
आँच तक नहीं आने देती है। खुद हँसे न हँसे !!
अपने बच्चे की हँसी में जन्नत के दर्शन करती है !!
माँ के हृदय में बस ईश्वर से दुआ के रूप में !!
अपने बच्चों की खुशहाली की ही दुआ निकलती है !!
माँ का हृदय बच्चे के लिए ईश्वर से हमेशा दुआ ही करता है !!

Beautiful Mother Quotes in Hindi
एक बेटा अपनी मां का सबसे बड़ा खजाना होता है !!

मैं कोई गलती करूं तो दिल उसका दुखता है !!
मुझे चोट लगे तो आंखें उसकी छलक जाती हैं !!
मैं जब तक खा न लूं, भूख उसकी भी गुम रहती है !!
सच कहते हैं, दुनिया में सिर्फ मां ही इतना प्यार कर सकती है !!
एक मां का आंचल कोमल इसलिए होता है !!
ताकि उसका बेटा उसमें चैन की नींद सो सके !!

बच्चे की किलकारी और हंसी जब कानों से टकराती है !!
तभी एक मां के हिस्से जमाने भर की खुशियां आती है !!

अपनी ख्वाहिश को अधूरा रख बेटे की हर ख्वाहिश पूरी करती है !!
जमाने से लड़कर वो उसे बड़ा करती है !!
बेटे को मुस्कुराता देख खुद भी हंस लिया करती है !!

लौटता हूं देर रात काम से तो घर खाली सा दिखता है !!
मेरे दर्द को पूछने वाला अब कोई नहीं मिलता है !!
जब देखता हूं कोने में पड़ी खाली कुर्सी तो बेबसी छा जाती है !!
मां लौट आ, तू मुझे आज भी बहुत याद आती है !!
मां खुशियों की जमीं होती है !!
मां बच्चों के लिए खुदा समान होती है !!
देख के अपनी औलाद की आंखों में आंसू !!
खुद भी जो अपनी आंखें भिगो ले,वो सिर्फ मां ही होती है !!

मेरे घर पहुंचने से पहले ही राहों में पलके बिछाए रहती है मां !!
इस दुनिया के भीड़ में कहीं गुम न हो जाऊं !!
इसलिए आज भी अपना पल्लू थमा देती है मां !!

इस दुनिया में न कभी कोई चीज इतनी खास थी !!
न है और न होगी,जितना खास मां बेटे का रिश्ता होता है !!

पूरी दुनिया की खुशियां अगर मिल भी जाए तो क्या !!
अकेलेपन में आज भी सबसे पहले पहले तू ही याद आती है मां !!
